जैसा कि आपको विदित है, शारदा शिशु मंदिर विद्यालय में सन् 1981 से हमेशा श्रेष्ठ शिक्षा श्रेष्ठ अनुशासन दिया है, समय-समय पर हम बच्चों एवं पालकों के हित में निर्णय ले रहे हैं। इस वर्ष निर्णय लिया गया है कि कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को स्कूल की ओर से मुख्य गणेश (यूनिफॉर्म) निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा, जो बच्चे न्यू एडमिशन ले रहे हैं उन्हें भी एक मुख्य गणवेश (यूनिफॉर्म) निशुल्क दिया जाएगा।
मुख्य गणेश (यूनिफॉर्म) निशुल्क उन बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी।
जो 20 फरवरी से 31 मार्च 2024 तक स्कूल में नियमित (रेगुलर) उपस्थित रहे हो।
- जो 20 फरवरी से 31 मार्च 2024 तक स्कूल में नियमित (रेगुलर) उपस्थित रहे हो।
- जिन पर विद्यालय की पिछली कोई देय राशि बकाया न हो अगर हो तो ऐसे विद्यार्थी भी अपनी पुरानी बताया राशि अभी जमा करा कर उपलब्ध सुविधा के पात्र हो सकते हैं।
- 31 मार्च 2024 तक विद्यार्थियों के पास वर्तमान सत्र की पाठ्य पुस्तक उपलब्ध होना अनिवार्य है।
As you know, Sharda Shishu Mandir Vidyalaya has always given the best education and best discipline since 1981, from time to time we are taking decisions in the interest of children and parents. This year it has been decided that the school will provide free school uniform (uniform) to all the students from class nursery to 12th, the children who are taking new admission will also be given a school uniform (uniform) free of cost.
Main uniform will be provided free of cost to those children.
- Who have been attending the school regularly from 20th February to 31st March 2024.
- Must not have any school dues, is outstanding dues of the school then such students can also be eligible for the facility available by depositing their old dues now.
- It is mandatory for students to have the text book of the current session available by 31 March 2024.